WHO चेता चुका है कि RO सिर्फ पानी साफ ही नहीं करता. कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसेएनर्जी देने वाले मिनरल्स को भी खत्म कर देता है. इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगेक्या RO का पीना वाकई सेहत के लिए फायदेमंद है या नहीं. और RO लगवाने वाले किनबातों का ध्यान रखें?