पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने मेडिकल गर्भपात को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय दियाहै. चंडीगढ़ की एक महिला कोर्ट के पास अर्जी लेकर पहुंची थी. प्रेग्नेंसी के 25वेंहफ्ते में. महिला और उसके पति का कहना था कि अगर प्रेग्नेंसी को जारी रखा जाएगा, तोजो बच्चा पैदा होगा, वह स्वस्थ नहीं होगा. कोर्ट ने महिला को इस गर्भपात की मंजूरीदे दी है. देखिए वीडियो.