पोस्टर गर्ल के आज के एपिसोड में, हमने साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री औरडांसर, हम्सा नंदिनी के बारे में बात की. कुछ दिन पहले हम्सा नंदिनी ने Instagramके माध्यम से अपनी कैंसर की बीमारी के बारे में पोस्ट किया. हम्सा नंदिनी ब्रेस्टकैंसर जैसी बीमारी का बड़ी ताकत और सकारात्मकता के साथ किस तरह से सामना कर रहीहैं, यह जानने के लिए देखें पोस्टर गर्ल का यह खास एपिसोड.