पोस्टर गर्ल में हम बात करेंगे उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मुकामबना रही हैं. आज हमने बात की मीना देवी की. मीना देवी और उनके पति शारीरिक रूप सेविकलांग हैं. जिला परिषद सदस्य के चुनाव में मीना देवी ने जीत हासिल की है. आज केएपिसोड में हम बात करते हैं उनके संघर्षों के बारे में. देखें वीडियो.