पोस्टर गर्ल में हम बात करेंगे उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मुकाम बना रही हैं. आज हमने बात की भारत की पहली महिला फायर फाइटर हर्षिनी कान्हेकर के बारे में बात की. KBC के एक एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने हर्षिनी पर एक सवाल पूछा. हर्शिनी कान्हेकर ने नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर से फायर इंजीनियरिंग की है. हर्षिनी इस NFCC में प्रवेश लेने वाली पहली छात्रा थीं. पोस्टर गर्ल के इस एपिसोड में, हर्षिनी भारत की पहली महिला फायर फाइटर होने की कहानी साझा कर रही हैं. देखें वीडियो.