पोस्टर गर्ल में आज कहानी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पहली महिला बस चालक पूजाप्रजापति की. 29 दिसंबर को गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के अवसर परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस में सवारी की. उनकी बस को पूजा चलारही थीं. बस में सफर करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पूजा का शुक्रिया अदा किया.पूजा बस ड्राइवर होने के साथ-साथ एथलीट भी हैं. इस एपिसोड में पूजा ने अपनेप्रेरणादायक अनुभव हमारे साथ साझा किए।