पीरियड्स और उसमें होने वाला पेट और शरीर का दर्द. ज्यादातर लोगों में ये दर्दनॉर्मल होता है. पर कई लड़कियों और औरतों को असहनीय दर्द होता है. इतना कि उनके लिएठीक से उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार अस्पताल तक जाने की नौबत आ जातीहै. और इतने दर्द के साथ आता है एक डर, कि कहीं ये किसी बड़ी बीमारी का लक्षण तोनहीं? देखिए वीडियो.