शुक्रवार 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे मनाया गया. इस दिन महिला एवं बाल विकास मंत्रीस्मृति ईरानी ने ट्वीट करके एक अच्छी ख़बर सुनाई. उन्होंने बताया कि पूरे देश में 11चेयर्स बनाई जायेंगी, महिला वैज्ञानिकों के नाम पर. ये चेयर्स यानी पद देश भर केसंस्थानों में बनाए जायेंगे. इसमें केवल महिला रिसर्चर्स को मौका दिया जाएगा, औरउन्हें एक करोड़ तक की रीसर्च फंडिंग भी मिलेगी. जिस महिला वैज्ञानिक के नाम पर वोचेयर होगी, उसके फील्ड में ही रीसर्च की जायेगी.