जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में सोनल पटेरिया ने प्रीति चौधरी के साथ राजनीति करने वाली महिलाओं के चरित्र और जीवन शैली के बारे में समाज द्वारा बनाई गई धारणाओं पर चर्चा की. आमतौर पर यह माना जाता है कि महिला राजनेता एहसान के जरीए से सफलता की सीढ़ियां पार करती हैं. यह भी कहा जाता है कि राजनीति करने वाली महिलाएं बकवास और बदमाश होती हैं. देखें वीडियो.