जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में सोनल पटेरिया ने प्रीति चौधरी के साथ राजनीति करनेवाली महिलाओं के चरित्र और जीवन शैली के बारे में समाज द्वारा बनाई गई धारणाओं परचर्चा की. आमतौर पर यह माना जाता है कि महिला राजनेता एहसान के जरीए से सफलता कीसीढ़ियां पार करती हैं. यह भी कहा जाता है कि राजनीति करने वाली महिलाएं बकवास औरबदमाश होती हैं. देखें वीडियो.