हाल ही में दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी की तस्वीरें सही कारणों से वायरलहुई हैं. उसने अपने सफेद बालों को गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया. दुल्हनें अपनी शादी कोनई परंपराओं के साथ एक पायदान ऊपर ले जा रही हैं. नियति जोशी से लेकर अंजलि कंवर तक2021 की इन ट्रेंडसेटर दुल्हनों से मिलें.