वंदना तिवारी उर्फ गहना वशिष्ठ. एक बार फिर चर्चा में हैं. इन्हें मुंबई क्राइमब्रांच की प्रॉपर्टी सेल यूनिट ने अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि वह पॉर्न वीडियोशूट कर उसे वेबसाइट पर अपलोड करती-करवाती हैं. सेल ने छापेमारी की और फिर एक्ट्रेससे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. साथ में पुलिस ने चार अन्य लोगों कोगिरफ्तार किया और एक महिला को रेस्क्यू भी किया है. जानिए गहना के बचपन से लेकर अबतक के सफर में क्या-क्या उतार चढ़ाव रहे. देखिए वीडियो.