केरल के कोझीकोड निगम कार्यालय में महिला कर्मचारियों का एक ग्रुप ढीली शर्ट औरजींस में आया. इस कदम की अगुवाई करने वाली केरल नगर निगम कर्मचारी संघ की महिलासमिति की जिला संयोजक सशिता एन ने कहा कि बालूसेरी के एक स्कूल ने छात्रों के लिएलिंग-तटस्थ वर्दी लागू करने के बाद उन्हें प्रेरणा मिली. इस खबर के बारे में हम आजके म्याऊं के एपिसोड में बात करेंगे और चर्चा करेंगे कि जेंडर न्यूट्रल ड्रेस यायूनिफॉर्म क्या है? हमने केरल के स्कूलों द्वारा लागू किए गए जेंडर न्यूट्रलयूनिफॉर्म के बारे में भी बात की. इसके बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.