आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हमने बात की कुछ दिनों के वायरल कंटेंट के बारे में और कैसे लड़कियां इसका केंद्र बनीं. पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बन गए और लोगों ने उनके पुराने ट्वीट्स पर मीम बनाना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने श्रेया घोषाल पर कुछ टिप्पणी की. इससे पहले लोग कानपुर के 'गुटका बॉय' का भी मजाक उड़ाते थे और उसके पीछे बैठी लड़की का मजाक उड़ाते थे. कल शशि थरूर ने महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया. उन्होंने उसे चुंबक कहा और महिलाओं के साथ उसकी पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं. इस बारे में हमने आज के मेव में चर्चा की. इसके बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.