आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हम बात करेंगे 'मेन्स्ट्रूअल कप' की. यह रबर या सिलिकॉन से बना एक छोटा, लचीला फ़नल के आकार का कप होता है जिसे औरतें अपनी योनि में डालती हैं, ताकि पीरियड लिक्विड को इसमें इकट्ठा कर सकें. इस वीडियो में कई लड़कियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. देखें वीडियो.