तो हुआ ये कि कबीर सिंह जिस अर्जुन रेड्डी फिल्म पर बनी थी, उसमें लीड रोल निभायाथा विजय देवरकोंडा ने. 28 जुलाई को करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करन का नया एपिसोडआया. इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे थे.करण जौहर ने विजय देवरकोंडासे पूछा- अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्म को आप महिला विरोधी फिल्म की तरह देखते हैं याफिर एक प्रेम कहानी की तरह. इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा कि बतौर एक्टर वो कैरेक्टरको जज नहीं करते. उन्होंने अर्जुन रेड्डी की क्योंकि वो उसके कैरेक्टर और प्रीति केसाथ उसके बिहेवियर को समझते हैं. विजय ने ये भी कहा कि उन्हें ये फिल्म एंटीफेमिनिस्ट नहीं लगी. अर्जुन ने प्रीति पर हाथ उठाया ये सही है या नहीं वे नहीं बतासकते. विजय ने कहा कि वो ये मानते हैं कि ये फिल्म किसी ऐसी लड़की के लिए ट्रॉमैटिकहो सकती है जो अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही हो, ऐसी कोई लड़की फिल्म की आलोचना करेगीतो वो उसे स्वीकार करेंगे. देखिए वीडियो.