दो महीने पहले रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्रामपर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया. उनके फैंस ने उन्हेंबधाई दी. लेकिन समाज का एक खास वर्ग इस बात को पचा नहीं पाया कि एक्ट्रेस प्रेगनेंटहै. जहां कुछ ने इसे प्रमोशन का हथकंडा बताया, वहीं कुछ ने उसके ये अनुमान लगानाशुरू कर दिया कि वो किस समय प्रेगनेंट हुई होंगी? उन्हें लगता है कि इसी वजह सेदोनों ने जल्दबाजी में शादी की है. म्याऊं के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि इसमामले में ट्रोल्स ने क्या कुछ कहा. देखिए वीडियो.