सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा है कैसेनवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी हाइट को लेकर मजाक बनाया जा रहा है. कृति सेनन को भीउनकी हाइट को लेकर ट्रोल किया किया गया है. आज के शो में हमने कुछ कम हाइट वाले औरलंबी हाइट वाले लोगों से उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा और डॉक्टर से बात कीजिन्होंने बताया पुरुषों और महिलाओं की हाइट बढ़ने या न बढ़ने के क्या कारण है. औरआप कैसे हाइट बढ़ा सकते हैं. देखे वीडियो.