आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हमबात करेंगे नायका की सफलता और 'महिला नेतृत्व वाले उद्यम' जैसी सुर्खियों को लेकरसोशल मीडिया पर चल रही बहस की. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह कंपनी की कामयाबी है,महिलाओं की नहीं. नाइका की शुरुआत फाल्गुनी नायर ने की और IPO लिस्टिंग के बाद वहअरबपति बन गईं. तो कुछ कह रहे हैं कि वह दूसरों के लिए रोल मॉडल हैं और यह कहने मेंकुछ भी गलत नहीं है कि यह महिलाओं की सफलता है. इसके बारे में और जानने के लिएवीडियो देखें.