आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हमबात करेंगे पेंग शुआई की. चीन के सबसे बड़े खेल सितारों में से एक, पेंग शुआई नेपूर्व चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और तब सेउन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया और न ही उन्होंने कोई बयान दिया. डब्ल्यूटीएऔर अन्य टेनिस सितारे उसकी सुरक्षा और ठिकाने के बारे में चिंता जताते हैं. हमने इसमामले पर गहराई से और चीन के अन्य #Metoo मामलों की स्थिति पर चर्चा की. देखेंवीडियो.