इंदुरीकर महाराज. जाने-माने मराठी कीर्तनकार हैं. भजन गाते हैं. धर्म से जुड़े हुए उपदेश देते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो लड़का पैदा करने की ट्रिक बताते नज़र आ रहे हैं. उनके मुताबिक ईवन तारीख पर इंटरकोर्स करने से लड़का पैदा होता है. महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में इंदुरीकर महाराज उपदेश देने गए थे. वहीं उन्होंने ये बात कही.