लाइम बीमारी (Lyme disease) भारत के लिए एक रेयर बीमारी मानी जाती है. ये एकबैक्टीरिया से फैलती है. इसका नाम बोरेलिया बर्गडोरफेरी है. ये बैक्टीरिया छोटेपशुओं में पाया जाता है. ये हिरण में भी पाया जाता है. ऐसा इक्सोडेस टिक के काटनेसे होता है. इसे डियर टिक भी कहा जाता है. फिर ये टिक जब किसी व्यक्ति को काटते हैंतब ये बैक्टीरिया उन व्यक्तियों के शरीर में प्रवेश कर जाता है. सारी जानकारी केलिए वीडियो देखें.