नवनीत कौर राणा. अमरावती से लोकसभा सांसद हैं. 4 मार्च को संसद में मास्क पहनकरपहुंचीं. उसे पहने हुए ही उन्होंने सवाल पूछे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूबचलीं. कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने ये मास्क पहना, ऐसाउन्होंने खुद रिपोर्टर्स को बताया.