एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक महिला ने गन थाम रखी है. लग रहा है कि वो किसीको शूट कर रही है. इस तस्वीर के साथ एक कहानी भी वायरल हो रही है. ये कोई नई तस्वीरनहीं है. ये इससे पहले भी वायरल हो चुकी है. नवंबर, 2019 के आस-पास. वॉट्सऐप सेलेकर फेसबुक तक ये तस्वीर भेजी जा रही है. पर इसके पीछे की असली कहानी ये नहीं है.असली कहानी वीडियो में देखें.