Espresso, flat white, macchiato,Americano, Latte, Cappucino, Mocha ये सभी नाम आपने कई बार कॉफ़ी शॉप में सुने होंगे. जितने नाम उतना कन्फ्यूज़न...एक वक़्त था जब न तो इन नामों के मतलब पता होते थे ना ही इनका सही उच्चारण. इस वजह से मैं तो कॉफ़ी शॉप में जाने से ही कतराने लगी थी. मुझे समझ ही नहीं आता था कि भाई ऑर्डर क्या करना है? मेरे लिए तो कॉफ़ी का मतलब होता था कॉफ़ी.. लेकिन ये फैंसी से नाम सुनकर तो ऐसे पसीने छूटने लगते थे जैसे एग्जाम का पेपर देख लिया हो और सारे सवाल आउट ऑफ़ सिलेबस हों. देखिए वीडियो.