हाल ही में आई वेबसीरीज एस्पिरेंट्स बहुत हिट रही. इसे सिविल सर्विसेज में सेलेक्शन पा चुके और इसकी तैयारी कर रहे दोनों ही तरह के लोगों ने पसंद किया. एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर अपना एक एस्पिरेंट वाला मोमेंट शेयर किया. चांदनी चंद्रन 2017 बैच की IAS ऑफिसर हैं. फिलहाल त्रिपुरा के कंचनपुर में SDM के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपने सिविल सर्विसेज की तैयारी के दिनों की एक फोटो शेयर की. और बताया कि कैसे IAS में सलेक्शन नहीं होने के बावजूद टॉपर्स के साथ उनकी फोटो छप गई. साथ ही इस वायरल ट्वीट के बहाने जानते हैं कि क्या पब्लिक प्लेस पर इस तरह से किसी की फोटो खींचना सही है? देखिए वीडियो.