बैंड बाजा बारात फिल्म का एक डायलॉग है. रिसेशन हो या इन्फ्लेशन. शादियां तो होनी ही है. बस, कुछ वैसा ही हो गया हैदराबाद में. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. किसी का कहीं आना-जाना संभव नहीं, जब तक कुछ बहुत बड़ी इमरजेंसी न हो. ऐसे में नजफ़ और फ़रिया को शादी करनी थी. मुहूर्त 5 अप्रैल का था. लेकिन कोई बाहर तो जा नहीं सकता. शादी भी करनी है. तो फिर क्या हुआ? देखिए वीडियो-