उत्तर प्रदेश का हापुड़ ज़िला. यहां एक गांव में रहने वाली रानी (काल्पनिक नाम) इसवक्त बेहद परेशान है. वजह है हापुड़ के लोगों के वॉट्सऐप पर घूम रहा एक सेक्सवीडियो. दरअसल, इस सेक्स वीडियो के ऊपर किसी ने रानी का नाम लिख दिया है. उसके बादसे उसके पास लगातार भद्दे मैसेज आ रहे हैं. लोग उसे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. रानी औरउसके परिवार का कहना है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं है.