सेहतः बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन से ऐसे बचें!
बारिश में जूते पहनकर जाने से कई बार उनमें पानी भर जाता है. पैरों की उंगलियों के बीच पानी देर तक रहता है, जिससे स्किन गलने लगती है. उंगलियों के बीच सफेद चक्कते पड़ने लगते हैं. यह फंगल इंफेक्शन है और इसे एथलीट्स फुट कहा जाता है.
मानसून चल रहा है. बाहर जितनी भी धुंआधार बारिश क्यों न हो रही हो. आपको मन मारकर ऑफिस जाना ही पड़ता है. आप तैयार होते हैं, जूते पहनते हैं और निकल जाते हैं. बारिश के पानी से आपके जूते भीगते हैं. मोज़े भीगते हैं. दिनभर पंजे गीले रहते हैं. जब आप घर जाकर जूते-मोज़े उतारते हैं तो पैरों से बदबू आ रही होती है. कई बार सफ़ेद रंग के चक्कते पड़ जाते हैं. भयानक खुजली होती है. ये फंगल इन्फेक्शन है जो बारिश के मौसम में बहुत ही आम समस्या है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि बरसात के मौसम में फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है? इससे कैसे बच सकते हैं? और, अगर आपको फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो क्या करना चाहिए? वीडियो देखें.