सेहतः बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन से ऐसे बचें!
बारिश में जूते पहनकर जाने से कई बार उनमें पानी भर जाता है. पैरों की उंगलियों के बीच पानी देर तक रहता है, जिससे स्किन गलने लगती है. उंगलियों के बीच सफेद चक्कते पड़ने लगते हैं. यह फंगल इंफेक्शन है और इसे एथलीट्स फुट कहा जाता है.
17 जुलाई 2024 (Published: 13:22 IST)