अक्सर लोगों को गर्मियों में नॉन वेज खाने से मना किया जाता है. कहा जाता है कि इसेखाने से शरीर में गर्मी बढ़ती है. क्या ये सच है? क्या गर्मियों के मौसम में नॉन वेजखाने से बचना चाहिए, चलिए जानते हैं इस एपिसोड में डॉक्टर से. साथ ही, समझते हैं किगर्मियों में नॉन वेज के अलावा क्या चीज़ें खाने-पीने से बचना चाहिए. क्या खाने-पीनेकी चीज़ें ज़रूर लेनी चाहिए? और, अगर धूप में निकलना पड़े, तब क्या करें? वीडियोदेखें.