दी लल्लनटॉप का हेल्थ शो - सेहत. जहां बात होगी हमारी आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे आपको दिन के समय इतनी नींद क्यों आती है? इसे हाइपरसोम्निया कहते हैं और ये एक तरह की कंडीशन है. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आपके शरीर में इतने ब्लड वेसेल्स यानी धमनियां हैं कि अगर उनको नापा जाए तो वो धरती के दो चक्कर बराबर तो हैं ही. और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे सब्जियां धोने का सही तरीका. देखिए वीडियो.