दिशा सालियान सुसाइड केस एक बार फिर चर्चा में है. इस मामले में महाराष्ट्र केपूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे और उनके बेटे BJP MLA नितीश राणे के खिलाफ FIR दर्जकी गई है. दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. सुशांत केआत्महत्या करने से 6 दिन पहले उसकी मौत हो गई थी. नारायण राणे और नितेश राणे कामानना है कि दोनों मौतें आपस में जुड़ी हुई हैं. इन दोनों को मुंबई के मालवानी थानेमें पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए, वीडियोदेखें.