दंगल फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर कीमौत हो गई. वो मात्र 19 साल की थीं. उनके माता-पिता ने तब बताया था कि वोDermato-myo-sitis नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. यानीइसमें आपका शरीर ही आपका दुश्मन बन जाता है. इस एपिसोड में इस बीमारी के बारे मेंविस्तार से जानेंगे. वीडियो देखें.