दिल्ली यूनिवर्सिटी का गार्गी कॉलेज. यहां 4 से 6 फरवरी को एक एनुअल फेस्ट हुआ.शुरू के दो दिन फेस्ट तो अच्छा गया. लेकिन 6 फरवरी को आना था सिंगर ज़ुबिन नौटियालको. लेकिन इस दिन कॉलेज में बवाल मच गया. कुछ लड़के कॉलेज में गेट और बैरिकेडफांदकर अंदर घुस आए. आरोप है कि उन्होंने लड़कियों से बद्तमीज़ी की. इस घटना कावीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़कियां सोशल मीडिया पर अपने-अपनेएक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. पोस्ट के मुताबिक, जो लड़के कॉलेज में घुसे वो नशेमें थे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. फिलहाल स्टूडेंट इस घटना के लिए कॉलेजप्रशासन और स्टूडेंट यूनियन पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनके इस्तीफे की मांग कररहे हैं.