सेहत: कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले डरे नहीं, ये सुनें
Covishield Vaccine लगवाने वालों को कब तक खतरा? Covid-19 में AstraZeneca की Covishield Vaccine लगवाने वालों को डरने की जरूरत है क्या?
Advertisement
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने स्वीकार किया था कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को TTS नाम की बीमारी हो रही है. इसमें खून के थक्के जम रहे हैं. भारत में ये वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से बेची गई थी. लेकिन बेवजह डरने से पहले, डॉक्टर से समझिए कि ये TTS है क्या? ये क्यों होता है और इसके होने से क्या होता है? जानिए कि वैक्सीन लगवाने के बाद ये दिक्कत क्यों हो रही है? क्या आपको भी TTS हो सकता है? वैक्सीन लगवाने के कितने समय बाद तक, आप पर ख़तरा मंडराता है. और सबसे ज़रूरी बात. इसके संभावित खतरे से कैसे बचा जाए? वीडियो देखें.