हमारे शरीर में कई ऐसी जगहें हैं जहां दो हड्डियां आपस में मिलती हैं. जिनको आमभाषा में ‘जोड़’ कहते हैं. कभी-कभी कुछ वजहों से इन हड्डियों में उभार बन जाता है.एक्स्ट्रा ग्रोथ हो जाती है. लोगों को लगता है जैसे एक अलग हड्डी ही निकल रही है.ऐसा खासतौर पर एड़ियों में होता है. इसको कहते हैं बोन स्पर (Bone Spurs). इस बीमारीके बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.