सर्दियों में रूखी त्वचा की सबसे ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन चूंकि सर्दी जानेवाली है, इसका मतलब यह नहीं है कि रूखी त्वचा परेशान नहीं करेगी. हम में से कईमहिलाओं की त्वचा हर मौसम में रूखी होती है. क्या आप जानते हैं कि आपके किचन मेंरखी एक चीज आपकी रूखी त्वचा की समस्या को दूर कर सकता है. इस वीडियो में हम घी सेबनी एक DIY मॉइस्चराइजर रेसिपी शेयर कर रहे हैं. घी या स्पष्ट मक्खन के पर्याप्तस्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ हैं. यहां बताया गया है कि आप इसे अपने सौंदर्य के सामानमें कैसे शामिल कर सकते हैं? देखें वीडियो.