करीब 25-30 बरस पहले की बात है. तब ज्यादातर घरों में केवल दूरदर्शन आता था. हांकेबल टीवी ने भी एंट्री कर ली थी लेकिन सभी के घरों में नहीं पहुंचा था. खैर, तबदूरदर्शन में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन फिल्में आती थीं. और यही फिल्मेंकुछ-कुछ महीनों बाद रिपीट होती रहती थीं. इन रिपीट होने वाली फिल्मों में एक नामथा- ‘नागिन’. कहानी थी एक इंसान का रूप लेने वाली नागिन की, जिसके प्रेमी नाग कोकुछ आदमी मार डालते हैं. फिर यही नागिन कहर बनकर उन आदमियों से बदला लेती है. येफिल्म सिनेमाघरों में आई थी साल 1976 में. लेकिन इतनी हिट हुई थी कि इसे लोगों नेबार-बार देखा. इतनी ज़बरदस्त हिट थी कि 90 के दशक में भी ये दूरदर्शन में पांच याछह महीनों में एक न एक बार आ ही जाती थी. इस फिल्म में नागिन बनी थीं एक्ट्रेस रीनारॉय.