पोस्टर गर्ल में हम बात करेंगे उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मुकामबना रही हैं. आज के एपिसोड में हमने बात की प्रज्ञा सिंह के बारे में. साल 2019 मेंनारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित प्रज्ञा एसिड अटैक का शिकार हुए लोगों की मदद करतीहैं. 2006 में उन पर एसिड अटैक हुआ था, जिसमें उनके शरीर के कई हिस्से जल गए थे.अपना इलाज कराने के साथ ही, प्रज्ञा अन्य एसिड अटैक पीड़ितों की मदद कर रही हैं.प्रज्ञा ने वर्ष 2013 में अतिजीवन फाउंडेशन की शुरुआत की थी. प्रज्ञा अब तक सैकड़ोंएसिड अटैक पीड़ितों का इलाज कर चुकी हैं. देखिए वीडियो.