3 जून 2022. लेयर शॉट का एक आपत्तिजनक ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ठीक उसी दिन हैदराबाद से खबर आई कि एक नाबालिग लड़की का 5 लड़कों ने मिलकर गैंगरेप किया. शॉट के उस ऐड और हैदरबाद के गैंगरेप इंसिडेंट में बहुत सी चीज़ें कॉमन है. एक लड़की, पांच लड़के, लड़की के चेहरे पर डर. फर्क बस इतना है कि हैदराबाद में लड़कों ने वो काम पूरा कर दिया जिसकी तरफ ऐड में इशारा किया जा रहा था. देखें वीडियो.