The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • woman in Hyderabad allegedly got husband's friend gang-raped by 5 people on suspicion of affair

दोस्त से पति के रिश्ते का शक था, महिला पर आरोप- लोग बुलाकर लड़की का गैंगरेप करवाया

आरोपी महिला के पति और विक्टिम की मुलाकात UPSC कोचिंग के दौरान हुई थी. दोनों की अच्छी दोस्ती थी और विक्टिम आरोपी महिला के घर भी आना-जाना था.

Advertisement
rape-thumb
प्रतीकात्मक तस्वीर/ इंडिया टुडे
pic
नीरज कुमार
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला पर अपने पति की दोस्त का गैंगरेप करवाने का आरोप लगा है. मामला साइबराबाद (Cyberabad) के गच्चीबोली का है. आरोप है महिला को अपने पति और उसकी एक दोस्त के बीच संबंध होने का शक था. इस वजह से उसने पांच लोगों को हायर कर उनसे अपने पति की दोस्त का कथित तौर पर रेप करवाया.

रेप का वीडियो भी बनवाया

इंडिया टुडे के आशीष पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम गायत्री है. उसके पति और विक्टिम की मुलाकात UPSC की तैयारी के दौरान एक कोचिंग सेंटर में हुई थी. साइबराबाद पुलिस के मुताबिक, गायत्री के पति और पीड़िता में अच्छी दोस्ती हो गई थी, और विक्टिम अक्सर गायत्री के घर आने लगी. अक्टूबर, 2021 से फरवरी, 2022 तक पीड़िता गायत्री के घर पर भी रही. इसके बाद गायत्री को शक होने लगा कि उसके पति और विक्टिम के बीच रिलेशनशिप है. शक बढ़ा तो गायत्री की अपने पति श्रीकांत के साथ कहासुनी होने लगी. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख विक्टिम गायत्री के घर से चली गई थीं.

साइबराबाद का गच्चीबौली पुलिस स्टेशन (तस्वीर- आज तक)

पुलिस के मुताबिक, आरोपी गायत्री ने 26 मई को विक्टिम को अपने घर बुलाया. रेप करने के लिए गायत्री ने जिन लोगों को हायर किया था वो पीड़िता के पहुंचने से पहले ही आ चुके थे. पीड़िता जब आरोपी महिला के घर पहुंची तब उन लोगों ने उसका गैंगरेप किया गया. पीड़िता के मुताबिक, उसके रेप का वीडियो भी बनाया गया. आरोप है कि वारदात के बाद पीड़िता को ये धमकी देकर छोड़ा गया कि अगर वो पुलिस के पास गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गायत्री समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

तेलंगाना रेप-मर्डर केस: पीड़ित परिवार ने कहा, ना निर्भया केस के बाद हालात बदले, ना अब बदलेंगे

Advertisement