The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Woman gang-raped during a party at a guest house in Kolkata

कोलकाता: महिला ने सीनियर्स पर लगाया ऑफिस पार्टी में शराब पिलाकर रेप करने का आरोप

होश आने पर पीड़िता ने खुद को बिना कपड़ों के बिस्तर में पाया. मामले में एक महिला भी गिरफ्तार.

Advertisement
rape-thumb
प्रतीकात्मक तस्वीर/इंडिया टुडे
pic
नीरज कुमार
17 जून 2022 (Updated: 17 जून 2022, 07:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता में BPO सेक्टर में काम करने वाली एक महिला से ‘गैंगरेप’ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने ऑफिस में काम करने वाले सीनियर कर्मचारियों पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, ऑफिस की पार्टी के दौरान उसके साथ गैंगरेप हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है.

‘ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया’

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला की उम्र 30 साल है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 11 जून को एक गेस्ट हाउस में ऑफिस की पार्टी चल रही थी. इस दौरान एक महिला समेत तीन सीनियर कलीग्स ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसके बाद उन तीन में दो वरिष्ठ सहयोगियों ने बारी-बारी से उसका रेप किया. वारदात के करीब 4 दिन बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कोलकाता के बागुहाटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पीड़िता के तीन सीनियर्स- भास्कर बनर्जी, चिरंजीब सूत्रधार और इंद्राणी दास को ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया.

पीड़िता ने जिस गेस्ट हाउस में खुद के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है, वो कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में है. गेस्ट हाउस चिनार पार्क में बने पिनेकल टॉवर की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल पर है. 11 जून को गेस्ट हाउस का छठी मंजिल वाला पार्ट पीड़िता के ऑफिस की पार्टी के लिए बुक था. पीड़िता के मुताबिक पार्टी में सिर्फ आठ लोग थे. जिसमें से 6 महिला कर्मचारी थीं. ये सभी  टेलीकॉलिंग करने वाली टीम के हैं. गिरफ्तार आरोपी इंद्राणी दास उनकी टीम लीडर और चिरंजीब और भास्कर उनके सीनियर मैनेजर हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने शिकायत के आधार पर बताया,

‘पार्टी शुरू होने के बाद इंद्राणी दास पीड़िता को गेस्ट हाउस के एक कमरे में ले गई, जहां भास्कर और चिंरजीब पहले से मौजूद थे. इसके बाद वो सभी पीड़िता के करियर के बारे में कुछ बात करते हुए शराब पीने लगे. पीड़िता ने बताया है कि कुछ देर बाद उसे नींद आने लगी और वो बेहोश हो गई. जब पीड़िता को होश आया, तो उसने खुद को बिस्तर पर बिना कपड़ों के पाया. इसके बाद जब पीड़िता ने अपने दूसरे सहयोगियों से अपनी हालत के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि वो जब सो रही थी तभी वो लोग वहां से चले गए थे.’

गेस्ट हाउस से वापस घर लौटने के बाद पीड़िता ने 15 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब जाकर मामला सामने आया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गेस्ट हाउस के मालिक का कहना है कि पार्टी खत्म होने के बाद सभी गेस्ट रात 8 बजे तक वहां से चले गए थे. गेस्ट हाउस की सफाई के दौरान एक कमरा अंदर से बंद मिला. दरवाजा खटखटाने पर एक महिला बाहर निकली और अपने साथियों के बारे में पूछने लगी. इसके कुछ देर बाद वो महिला वहां से चली गई.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement