गर्मी का मौसम यानी ढेर सारा पसीना. गर्मियों में इस पसीने के चलते हर काम आफत लगताहै. जीना मुश्किल हो जाता है. लेकिन ये पसीना बड़े काम की चीज है. इस एपिसोड मेंडॉक्टर से जानेंगे कि हमें पसीना क्यों आता है? क्या पसीना आना हमारे लिए फायदेमंदहै? और अगर जरूरत से ज्यादा पसीना आ रहा है तो क्या करें? वीडियो देखें.