लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे कि अच्छा और बुरा कोलेस्ट्रॉल क्या होता है? सेहत के अगले सेगमेंट की तरफ़. पेशाब आ रहा है, पर आप रोके हुए हैं. जानिए इससे क्या नुकसान होता है. सेहत के आख़िरी सेगमेंट की तरफ. ख़ुराक. एक झक्कास सी हेल्थ टिप. आज जानेंगे एक नई तरह की डाइट के बारे में, जिसका नाम है पेस्कटेरियन डाइट.