The Lallantop
Advertisement

सेहत: कैंसर के अलग-अलग स्टेज का मतलब क्या होता है? किसमें मुमकिन है इलाज?

कैंसर का स्टेज बताने के लिए TNM स्टेजिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. TNM में T का मतलब ट्यूमर है. इससे पता चलता है कि ट्यूमर का साइज़ कितना है. इसके बाद TNM में N आता है. N यानी नोड. ये बताता है कि हमारे गले या बगल में मौजूद लिम्फ नोड्स में कैंसर के सेल्स हैं या नहीं. फिर आता है M यानी मेटास्टेसिस. ये बताता है कि कैंसर कहीं शरीर के दूसरे हिस्से में तो नहीं फैल गया.

29 जुलाई 2024 (Published: 12:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Advertisement

Advertisement

Advertisement