The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Rajasthan Dausa Man Rapes Four In Family Including Minor

राजस्थान के दौसा में शख्स पर एक ही परिवार की चार औरतों के रेप का आरोप

विक्टिम्स के घर के पास ही ढाबा चलाता है आरोपी.

Advertisement
Img The Lallantop
मामले में वेश्यावृत्ति की रिपोर्ट्स भी हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता पिछले डेढ़ साल से वेश्यावृत्ति कर रही थी.
pic
मुरारी
25 जनवरी 2021 (Updated: 25 जनवरी 2021, 02:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजस्थान का दौसा जिला. यहां पर एक ही परिवार की चार महिलाओं के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िताओं में एक नाबालिग भी है. चारों के रेप का आरोप एक ही शख्स पर है. उसका नाम विष्णु गुर्जर है, जो महिलाओं के घर के करीब ही एक ढाबा चलाता है. क्या है मामला? इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पिछले एक साल से परिवार की एक महिला का बलात्कार कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला को प्यार के झांसे में रखकर सालभर से उसके साथ रेप कर रहा था. बाद में वो महिला की छोटी बहनों और नाबालिग बेटी का बलात्कार करने लगा. जब महिला को इस बात का पता चला तब उसने विष्णु गुर्जर के खिलाफ 21 जनवरी को पुलिस में शिकायत की. इस शिकायत के बाद महिला की एक बहन ने भी गुर्जर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. इसी तारीख पर. इसके बाद 23 जनवरी और 24 जनवरी को दो और मामले गुर्जर के खिलाफ उसी परिवार की दो और महिलाओं ने दर्ज करवाए. पुलिस का क्या कहना है? इस मामले में हमने दौसा जिले के एसपी अनिल बेनीवाल से बात की. उन्होंने बताया कि पीड़िताओं की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िताओं की अभी तक मेडिकल जांच नहीं हुई है. जल्द ही यह जांच पूरी हो जाएगी. फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

Advertisement