The Lallantop
Advertisement

भारतीय जवानों को फंसाने के लिए पाकिस्तान सेक्स वर्कर्स को न्यूड चैट-कॉल्स की दे रहा ट्रेनिंग

जवानों को जाल में फंसाने के लिए इन लड़कियों को हिंदू नाम और हिंदू देवी-देवताओं के इस्तेमाल की भी ट्रेनिंग दी जाती है

Advertisement
akistani ISI Spy Agent, ISI Agent arrested in Jodhpur
किसी को शक न हो इसलिए लड़कियां इंडियन नाम और इंडियन कपडे पहनती हैं/ सांकेतिक फोटो
pic
मनीषा शर्मा
14 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 10:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 मई को भारतीय जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था. प्रदीप पर आरोप था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एक महिला एजेंट ने उसे हनीट्रैप में फसांया. प्रदीप ने सेना से जुड़े कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स उस महिला से शेयर भी किए. आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रदीप को जेल भेज दिया गया. इस मामले के बाद पता चला कि इंडियन आर्मी को टारगेट करने के लिए पाकिस्तान हनीट्रैप का पूरा नेटवर्क चला रहा है.

हनीट्रैप में फंसाने वाली गर्ल और जवान प्रदीप  

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी के जवानों को फंसाने के लिए पाकिस्तान ने हनीट्रैप के 7 मॉड्यूल तैयार किये हैं. इन मॉड्यूल में 25 से भी ज्यादा लड़कियां हैं. कुछ लड़कियां सेक्स वर्कर हैं तो कुछ कॉलेज गर्ल्स. इन लड़कियों को हनीट्रैप की ट्रेनिंग दी जाती है.

जानिए सिलेक्शन कैसे होता है?

सिलेक्शन का आधार होता है खूबसूरती. जो दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत है उसका सिलेक्शन होने का उतना चांस है. कराची और लाहौर जैसे शहरों से लोकल सेक्स वर्कर्स को हायर किया जाता है. कई बार कॉलेज गर्ल्स को पैसों का या किसी और चीज़ का लालच देकर भी बुला लेते हैं. इसके बाद इन सभी लड़कियों की ट्रेनिंग शुरू होती है. जिसमें इन्हें इंडियन फोर्सेज के बारे में जानकारी दी जाती है. जैसे ऑफिसर्स की रैंक, लोकेशन, और उनका काम. इन लड़कियों को ट्रेनिंग के दौरान अपने रूम में भगवान रखने और बात-बात में भगवान का नाम लेने की भी आदत डलवाई जाती है.

हनीट्रैप का पूरा प्रोसेस 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले तो ये इंडियन नंबर से वाॅट्सऐप आईडी बनाती हैं. इंडियन फोर्सेज से जुड़े ऑफिसर्स और जवानों से कॉन्टेक्ट करने के लिए ये लड़कियां पहले उनके स्थानीय लोगों से दोस्ती करती हैं. 

मित्रता: ये लड़कियां सबसे पहले सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर रिक्वेस्ट भेजती हैं. 

प्यार:  रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद शुरू होती है प्यार भरी बातें. ये अपने टारगेट वाले जवान से बहुत प्यार करने का दावा करती हैं और पूरी जिंदगी साथ देने की बात कहती हैं. 

शादी का दावा: दोस्ती और प्यार होने के बाद वो शादी का झांसा देती हैं. 

सेक्स चैट/फोन सेक्स: शादी का झांसा देने के बाद वो सेक्स चैट और फोन सेक्स करती हैं. जिससे फंसने वाले को लगे कि लड़की उससे सच में बहुत प्यार करती है. और उसी से शादी करेगी. 

कमरे में भगवान की फोटो भी रखती हैं हनीट्रैप गर्ल्स 

न्यूड वीडियो कॉलिंग: लव और लस्ट के जाल में फंसाने के लिए ये न्यूड कॉल करती हैं. और टारगेट का वीडियो बना लेती हैं. टारगेट इतना प्यार में होता है कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स शेयर करने को तैयार हो जाता है. 

ब्लैकमेलिंग: सारी चैट, वीडियो कॉल और फोटोज को रिकॉर्ड कर लिया जाता है. अगर टारगेट जवान लड़की को सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स देने से मना कर देता है, तो उसे इन चीजों से ब्लैकमेल किया जाता है. या फिर पैसों का ऑफर देकर भी हनीट्रैप गर्ल्स सीक्रेट डॉक्यूमेंट निकलवाती हैं.

हनीट्रैप गर्ल्स को निशा, कमलप्रीत, रिया, पूजा, अवनि, अर्निका, हरलीन, पूर्वी, मुस्कान, पायल, अलीना, स्नेहा और अमृता जैसे हिंदू नाम दिए जाते हैं. और इनको इंडियन हिंदू सिख आइडेंटिटी का कवर दिया जाता है. और सोशल मीडिया पर इन्हीं ID से प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जातीं हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement