आए दिन ख़बरें आती रहती हैं कि किसी को लिफ्ट में कुत्ते ने काट लिया. सड़क परकुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया. आज सेहत के एपिसोड में डॉक्टर ने बताया किकुत्ते के काटने पर तुरंत क्या करना चाहिए, क्या गलतियां कभी न करें, कैसे पताचलेगा कि कुत्ते ने जहां काटा है, वहां इन्फेक्शन हो गया है, और अस्पताल पहुंचने केबाद किन बातों का ध्यान ज़रूर रखें. डॉक्टर ने क्या कहा, सुनिए.