सेहत: लगातार कब्ज़ से हर्निया का रिस्क क्यों है? जानें बचाव और इलाज के तरीके!
हर्निया में जांघ के ऊपर, पेट, कमर या नाभि के आसपास उभार आ जाता है. इसमें बहुत दर्द होता है. कई और लक्षण भी महसूस होते हैं. हर्निया गंभीर बीमारी तो नहीं है लेकिन समय पर उपचार न हो तो सर्जरी तक करनी पड़ती है. जिन्हें लंबे समय से कब्ज़ हो, उनमें भी हर्निया की दिक्कत देखी जाती है.