The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Here is a list of women ministers in Nitish Kumar's new cabinet

नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाली ये तीन महिलाएं कौन हैं ?

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठबंधन वाली सरकार में कुल 31 लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए.

Advertisement
Bihar women ministers
अनीता देवी, लेशी सिंह, शीला मंडल (लेफ्ट से राइट)/ फोटो- आजतक
pic
गरिमा सिंह
16 अगस्त 2022 (Updated: 16 अगस्त 2022, 07:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ वाली नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हुआ. 31 मंत्रियों ने शपथ ली.  जिनमें आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. नीतीश के नए मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को भी जगह मिली है. आइए जानते हैं कि इस नए मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाली महिलाएं कौन हैं

लेशी सिंह

लेशी सिंह धमदाहा से विधायक हैं.  उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है. लेशी सिंह को जेडीयू के कोटे से मंत्री पद मिला है. साल 2000 में लेशी सिंह के पति मधु सूदन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद ही लेशी सिंह की राजनीति में एंट्री हुई. लेशी सिंह पर हत्या जैसे संगीन आरोप लग चुके हैं. हालांकि लेशी  खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज़ करती आयी हैं. लेशी और मघुसूदन सिंह के चार संतान है, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है.

शीला मंडल

शीला मंडल अति पिछड़ी जाति से आती हैं. शीला मधुबनी जिले के फुलपरास से विधायक हैं. नयी कैबिनेट में शीला को परिवहन विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है. शीला मंडल को जेडीयू के कोटे से मंत्री पद मिला है. इससे पहले NDA सरकार में भी शीला मंत्री रह चुकी हैं. शीला मंडल के परिवार का जेडीयू और राजनीति से काफी पुराना रिश्ता है. शीला मंडल के चचेरे ससुर धनिक लाल मंडल फुलपरास सीट से विधायक रह चुके हैं. शीला मंडल की शादी 1991 में हुई थी और उनके पति इंजीनियर हैं. शीला पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

अनीता देवी

अनीता देवी रोहतास के नोखा से RJD की विधायक हैं. अभी उन्हें पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिला है. इससे पहले भी वो बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. पहले उनके पास पर्यटन विभाग था. अनीता के पति आनंद मोहन सिंह और ससुर जंगी चौधरी भी मंत्री रह चुके हैं.

बिहार की राजनीति में बीते कुछ दिनों से काफी हल-चल मची हुई थी. हाल ही में 9 अगस्त को BJP से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने RJD के साथ सरकार बनाने का ऐलान किया था. नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उनके विभागों का भी बंटवारा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. इसके अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए, उनकी जिम्मेदारी सीएम के पास ही रहेगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही पथ निर्माण, नगर विकास और आवास, ग्रामीण कार्य विभाग भी उन्हीं के पास रहेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के प्रति संबोधन, देश के प्रति क्या बोलीं

Advertisement