फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को साल 2024-25 का बजट पेश किया. इसमें कैंसर की तीन अहम दवाओं पर लगी कस्टम ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी गई. अभी तक इन पर 10 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगती थी. नतीजा? इन दवाओं का खर्चा था 5 से 6 लाख रुपए हर महीने. अब खुद सोचिए, कैंसर का कुल इलाज मरीज़ और उसके घरवालों को कितना महंगा पड़ता होगा! ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में हम कैंसर की इन्हीं ज़रूरी दवाओं पर बात करेंगे. डॉक्टर्स से जानेंगे कि ये दवाएं कौन-सी हैं? किस तरह के कैंसर में काम आती हैं? अभी इनकी मौजूदा कीमत क्या है और कस्टम ड्यूटी हटने के बाद, इनकी कीमत कितनी कम हो जाएगी? वीडियो देखें.